नई दिल्ली। ई- कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्टऔर ऐमजॉन पर इन दिनों सेल चल रही है। ये सेल 19 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगी। इन सेल में यूजर्स को स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, होम अप्लायंसेज, फैशन समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फिल्पकार्ट रिब्पलिक डे सेल में थॉमस ने अपने एलइडी टीवी और एंड्रॉइड टीवी पर भारी डिस्काउंट दिया है। यूजर्स 4,999 रूपये की शुरुआती कीमत में एलइडी टीवी खरीद सकते हैं। वहीं, एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी पर नो-कॉस्ट ईएमआई और बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ऐमजॉन सेल 2020: इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा आपको भारी डिस्काउंट
एलइडी टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स
थॉमस एलइडी टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो मॉडल नंबर 24TM2490 को Rs 4,999 की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस एलइडी टीवी में 24 इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं, 32TM3290 को Rs 6,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इन दोनों टीवी में HDMI, USB पोर्ट्स जैसे एक्टर्नल कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 43 Android टीवी को Rs 20,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें भी एचडीएमआई, यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे कि नेटफिल्कस, ऐमजॉन प्राइम जैसे ऐप्स को भी एक्सेस कर सकेंगे। इस सीरीज के 50 इंच वाले मॉडल को Rs 25,999 की कीमत में, जबकि 55 इंच वाले मॉडल को Rs 31,999 में और 65 इंच वाले मॉडल को Rs 51,999 की कीमत में खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर जल्द शुरू होगी रिपब्लिक डे सेल, इन प्रोड्क्टस पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
वहीं, अन्य स्मार्ट एलइडी टीवी की बात करें तो 50TM5090 2019 मॉडल को Rs 19,499 की कीमत में खरीद सकते हैं। 55TH1000 मॉडल को Rs 28,999 की कीमत में, जबकि 65TH1000 मॉडल को Rs 50,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इस सीरीज के बेस मॉडल्स 40TH1000 और 50TH1000 को क्रमश: Rs 17,999 और Rs 25,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। मॉडल नंबर 43TH0099 को Rs 16,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, प्रो मॉडल्स की बात करें तो 32M3277 PRO मॉडल को Rs 9,499 की कीमत में खरीद सकते हैं। जबकि, Rs 15,499 में मॉडल नंबर 40M4099 प्रो को खरीद सकते हैं।
इसे भी पढें: दीपिका से सलमान तक, ये वो मौके जब स्टार्स का किया गया बहिष्कार