नई दिल्ली। नए साल के आगमन से पहले ही चिंता की खबरों ने लोगों को घेर लिया है। जी हां चिंता की बात ये है कि, अब भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन ने एंट्री ले ली है। जिसके कारण देश की जनता के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। भारत सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। डराने वाली बात ये है कि, इन सभी 6 लोगों में नए स्ट्रेन के लक्षण साफ नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना का नया संक्रमण है काफी खतरनाक!
कहां मिले हैं नये स्ट्रेन के लक्षण?
जानकारी के मुताबिक, 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से करीब 33 हजार लोग वापस आए। सभी को ट्रैक किया गया और उनका टेस्ट करवाया गया। इनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे।
Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium (INSACOG) Labs release initial results of Genome sequencing of mutant variant of SARS-CoV-2 1/2
— PIB India (@PIB_India) December 29, 2020
Read: https://t.co/xAlaOqyR9B
जिसके बाद इन सभी के सैंपलों को देश की 10 लैब (कोलकाता, भुवनेश्वर, NIV पुणे, CCS पुणे, CCMB हैदराबाद, CCFD हैदराबाद, InSTEM बेंगलुरु, NIMHANS Bengaluru, IGIB Delhi, NCDC Delhi) में भेजा गया था।
इसे भी पढ़ें: क्यों खास है Oxford University की Coronavirus Vaccine
इनमें से कुल 6 लोगों के सैंपल में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। इन सभी लोगों को राज्य सरकार द्वारा एक सेल्फ आइसोलेशन रूम में रखा गया है। जबकि उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है, जबकि अन्य ट्रैवलर्स की जानकारी ली जा रही है।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर वैज्ञानिकों ने कहा था कि ये 70 फीसदी तेजी से फैलता है, यही कारण है कि इसको लेकर काफी सतर्कता बढ़ती जा रही है। हालांकि, जो कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं उनका कहना है कि कोरोना के नए स्ट्रेन का वैक्सीन के निर्माण पर असर नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: क्या सच में बाबा रामदेव की पतंजलि ने खोज ली कोरोना की दवा?
भारत ने बैन कर दी थी फ्लाइट
सरकार की ओर से साथ ही जानकारी दी गई है कि 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यूके से आने वाली सभी फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है। यूके से वापस आ रहे लोगों का RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है, जिसके बाद उनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांची जा रही है।
कोरोना के नए स्ट्रेन की जानकारी होने के बाद ही नेशनल टास्क फोर्स ने बड़ी बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें: Dexamethasone जो कोरोना वायरस के इलाज के लिए बनकर आई सबसे बड़ी उम्मीद
इन देशों में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन
आपको बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन की शुरुआत ब्रिटेन से हुई थी, जिसके बाद यूरोप के कई देशों में इसके मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक की जानकारी के अनुसार, डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन के केस मिल चुके हैं।
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद से ही कोरोना के मामलों में उछाल जारी है। एक ओर ब्रिटेन कोरोना वैक्सीन का अभियान चला रहा है, तो दूसरी ओर हर रोज 30 हजार से अधिक कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। बीते दिन भी 40 हजार के करीब कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: पढ़िए कब-कब हुआ भारत और चीन की सीमा पर हिंसक टकराव