नई दिल्ली। सर झुके बस उनकी शहादत में, जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में। आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले को 1 साल हो गए हैं। जिसमें 40 के करीब जवान शहीद हुए थे। आज पुरा देश इस हमले की पहली बरसी बना रहा है। साथ ही उन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गंवा दी। आज भी लोगों की आंखें नम है, और जुबा पर एक ही बात है, तिरंगा तब शान था उनका, तिरंगा अब उनकी शान कहलाता है। वतन पर मरने वालों को पूरा देश सलाम करता है। सीआरपीएफ ने भी अपने जवानों को याद किया है और लिखा’हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं’। 14 फरवरी को जब हमला हुआ था, तब भी सीआरपीएफ ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया था।
इसे भी पढ़ें: 14 महीने-7 राज्य : म.प्र-राजस्थान से लेकर दिल्ली, बीजेपी के लिए पड़े भारी
सीआरपीएफ के ट्वीट से नम हुई आंखें
शुक्रवार को CRPF ने ट्वीट कर लिखा, ‘तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।’ आगे लिखा गया, ‘हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं। हम अपने भाईयों को सलाम करते हैं, जिन्होंने पुलवामा में देश के लिए जान दी। हम उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े हैं।’
"तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं।
— ??CRPF?? (@crpfindia) February 13, 2020
गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।"
WE DID NOT FORGET, WE DID NOT FORGIVE: We salute our brothers who sacrificed their lives in the service of the nation in Pulwama. Indebted, we stand with the families of our valiant martyrs. pic.twitter.com/GfzzLuTl7R
जब CRPF ने कहा था, अपने भाईयों का बदला जरूर लेंगे
सीआरपीएफ के जवानों ने जैसा ट्वीट आज किया गया है, कुछ ऐसा ही ट्वीट 14 फरवरी को हुए हमले पर पिछले साल भी किया था। जब पूरा देश जवानों को खोने का गम मना रहा था, तब जोश भरने के लिए सीआरपीएफ ने एक ट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा था, ‘हम भूलेंगे नहीं, हम बख्शेंगे नहीं। पुलवामा में शहीद हुए जवानों को हम सलाम करते हैं और उनके परिवारों के साथ हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: इन कारणों से जीत की तरफ बढ़ रहे हैं अरविंद केजरीवाल और आप
WE WILL NOT FORGET, WE WILL NOT FORGIVE:We salute our martyrs of Pulwama attack and stand with the families of our martyr brothers. This heinous attack will be avenged. pic.twitter.com/jRqKCcW7u8
— ??CRPF?? (@crpfindia) February 15, 2019
पुलवामा का बदला सेना ने लिया
गौरतलब है कि पुलवामा का हमला करने वाले आतंकियों को सेना ने तुरंत मारना शुरू कर दिया था। 100 घंटे के अंदर पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड और जैश के स्थानीय आतंकी कामरान को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद कुछ ही दिन बाद 27 फरवरी को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें सैकड़ों आतंकियों के मारे जाने का दावा किया था।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: किस सीट पर किसकी पकड़, देखें पूरी लिस्ट
इसके अलावा उन आतंकियों का भी खात्मा कर दिया गया, जिनका नाम पुलवामा के आतंकी हमले से जुड़ा था। इनमें आदिल अहमद डार, मुदसिर खान, कामरान और सज्जाद भट्ट जैसे नाम शामिल थे।