सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर पर फरहान अख्तर, कृति सेनन, सयामी खेर, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं और सोशल मीडिया पर भी ये ट्रेलर काफी ट्रेंड कर रहा है। हालांकि इस ट्रेलर में एक डायलॉग है जो काफी चर्चा में है और जिसके चलते फैंस सुशांत को लेकर काफी इमोशनल फील कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 2020 में इन सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा
दिल बेचारा के ट्रेलर को देखकर फैंस हो रहे इमोशनल
इस ट्रेलर में कई ऐसे लम्हें हैं जिन्हें देखकर फैंस काफी इमोशनल हो जाते हैं। हालांकि एक डायलॉग ऐसा है जो ना केवल काफी अच्छा लिखा गया है बल्कि सुशांत के साथ हुई त्रासदी के बाद काफी प्रासंगिक भी बन पड़ा है। सुशांत कहते हैं कि ‘जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर चुके हैं।’
इसे भी पढ़ें: चांदनी से लेकर कर्ज तक- ऋषि कपूर का फिल्मी सफर
कई फैंस ने इस डायलॉग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुशांत खुद फिल्म में कह रहे हैं कि जन्म लेना और मरना इंसान के हाथ में नहीं है तो उन्होंने खुद से मरने का इतना बड़ा फैसला आखिर क्यों ले लिया? इसके अलावा एक और डायलॉग जो फैंस के बीच चर्चा में है वो है- ‘प्यार हमें उम्मीद देता है’ और ‘प्यार हमारी जिंदगी बेहतर बनाता है’
इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का ऋषि कपूर के लिए ट्वीट- मैं टूट गया हूं
गौरतलब है कि ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन आर स्टार्स का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के साथ ही संजना संघी लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपना डेब्यू कर रही हैं। सुशांत के फैंस इस फिल्म को थियेटर्स में रिलीज होते देखना चाहते थे क्योंकि वे अपने फेवरेट स्टार की फिल्म को सिनेमाघरों में देखकर उन्हें ट्रिब्यूट देना चाहते थे लेकिन ऐसा हो ना सका और आखिरकार ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: the journey from college to Bollywood