नई दिल्ली। दिल्ली के जेएनयू कॉलेज में बढ़ी फीस और टाइमिंग को लेकर चल रहा बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को इस प्रदर्शन का एक अलग ही रूप देखने को मिला। दरअसल, कल जेएनयू के छात्रों ने संसद तक मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने की इजाजत नहीं दी और उन्हें वहीं रोक दिया।
पुलिस ने संसद के बाहर छात्रों को रोका
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को संसद के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी। इजाजत इसलिए नहीं दी गई क्योंकि सोमवार से ही संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। जिसको लेकर पुलिस ने रविवार देर रात से ही मेन गेट और संसद के आसपास के इलाके में धारा 144 लगा दी थी। जिसको लेकर किसी को भी बिना इजाजत के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। लेकिन छात्र जो कि प्रदर्शन कर रहे थे, वो नहीं माने और अंदर जाने की कोशिश करने लगे।
इसे भी पढ़ें: नहीं थमा जेएनयू बवाल, इस बात पर अब तक अड़े छात्र
हिरासत में लिया गया जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष
छात्रों ने जैसे ही संसद के 100 मीटर के दायरे में दाखिल होने की कोशिश की। जिसको रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल वहां तैनात हो गए, और छात्रों को वहां से जाने के लिए बोला, लेकिन वो नहीं माने जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच बल का प्रयोग होने लगा। जिसमें कई छात्र घायल हुए। साथ ही पुलिस ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं पुलिस के साथ छात्रों की झड़प की फोटो
इस झड़प के बाद सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं, साथ ही कई लोग या नेता इसकी निंदा कर रहे हैं।
युवाओं छात्रों से इतनी नफ़रत ये हैं शशीभूषण पांडेय एक नेत्रहीन JNU का छात्र किस बर्बरता से दिल्ली पुलिस ने इनको पीटा है आप खुद देखिये। pic.twitter.com/BW4NHJYI4j
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 18, 2019
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा की
इसे भी पढ़ें: न सीमेंट, न लोहा, जानिए किस तरह होगा राम मंदिर का निर्माण
कौन है वो जनरल डायर जिसने नेत्रहीन शशीभूषण पांडेय को जूते से मारा लाठी से मारा JNU के छात्रों को दिल्ली पुलिस और पैरा मेलेट्री फ़ोर्स से पिटवाया गया#TaxPayersWithJNU pic.twitter.com/rz7qomRsDn
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 19, 2019
ये सिलसिला यही नहीं रूक बल्कि बॉलीवुड स्टार ने भी छात्रों का साथ दिया।
#JNU students protesting #JNUFeeHike are protesting on behalf of all the children in india born into and who will be born into lower income & lower middle income groups. Why should quality higher education be a commodity only the privileged can access? Pic: Noushad & Sarika. pic.twitter.com/qOxS6QAsSa
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 19, 2019
इसे भी पढ़ें: वकीलों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का प्रदर्शन, इस मांग के लिए उठी आवाज
आपको बता दें कि, ये पहली बार नहीं है जब जेएनयू में इस तरह का हंगामा देखने को मिला है, इससे पहले भी जेएनयू में हंगामे देखने को मिले हैं। इन हंगामो ने उस समय इतनी सुर्खियां बटोरी की इसकी चर्चा आज भी की जाती है। साथ ही इसमें राजनीतिक पार्टियों का शामिल होना, इस मुद्दे को और ज्यादा बढ़ावा देने का काम करता है।