सोमवार को आईसीएसई की बारवहीं और दसवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए इस परीक्षा में पूरे बिहार का रिजल्ट बेहतर रहा है| दसवीं में सेंट जोसफ जेठुली स्कूल की साक्षी वर्मा बिहार टॉपर बनीं| उसे कुल 98.6 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए| बारहवीं में आर्ट्स में सेंट जोसफ कॉन्वेंट की अंशु पांडे को 95.5 फीसदी अंक मिले|साइंस में इसी स्कूल की ऐश्वर्या राज और सदफ इसरार को 93.2 प्रतिशत अंक मिले हैं| वहीं कोलकाता की अनन्या माइती 99.5 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में देश में शीर्ष पर रहीं|
12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय में संत जोसेफ कांवेंट की छात्रा ऐश्वर्या राज एवं सदफ इसरार ने 93.2 फीसद अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से राजधानी में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी स्कूल की शिवानी एवं सोनिया ने 92.5 फीसद अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कला संकाय में संत जोसेफ की छात्रा अंशु पांडेय एवं राधिका गर्ग ने 95.5 फीसद अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं माउंट कार्मेल की छात्रा मनीषा शांडिल्य ने 93.5 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है।
वाणिज्य संकाय में भी संत जोसेफ की छात्रा इश्ना ज्योति ने 94.75 फीसद अंक हासिल कर राजधानी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शहर में दूसरे स्थान पर इसी स्कूल की कनुप्रिया रहीं, उसे 94 फीसद अंक मिले। माउंट कार्मेल की छात्रा मुनीरा लोधगर ने 93 फीसद अंक हासिल कर वाणिज्य संकाय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।