कौन-कौन सी सीट पार्टियों के लिए है काफी महत्वपूर्ण, पढ़ें यहां

by Mahima Bhatnagar
politician

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद दिल्ली की राजनीति सरगर्मी दिन पर दिन बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। कभी रैलियों को लेकर, तो कभी दिल्ली की सीट को कैसे जीता जाए और लोगों के दिलों में कैसे जगह बनाई जाए उसको लेकर। लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चिंता का विषय बनी हुई है दिल्ली की वो सीटें जिनको जितने की उम्मीद हर पार्टी लगाकर रखी हुई है। आइए जानते हैं कौनसी है वो सीटें जिनके लिए कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: कांग्रेस ने किस सीट से किसे दी टिकट, पूरी लिस्ट

दिल्ली की अहम सीटें
सत्ता की सीढ़ी तक पहुंचाने वाली दिल्ली की 12 आरक्षित सीटों पर तीनों राजनीतिक दल नजरें टिकाए बैठे हैं। बीते चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि जो दल इन सीटों को हासिल करने में कामयाब रहा है। वही दिल्ली की सत्ता का राजा बना है। इनमें अंबेडकर नगर, त्रिलोकपुरी, करोल बाग, पटेल नगर, सीमापुरी, मंगोलपुरी, सुल्तानपुर माजरा, मादीपुर, गोकलपुर, बवाना, देवली और कोंडली सीट शामिल है।

साल 2008 तक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन सीटों पर जीत दर्ज की थी। अब सभी सीटें आम आदमी के कब्जे में हैं। तीनों राजनीतिक दल इन सीट पर जीत हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 12 आरक्षित हैं। क्योंकि इस सीट पर ज्यादातर झुग्गी झोपड़ियां और कच्ची कॉलोनियां पड़ती हैं, जो वोट बैंक के लिए एक अहम रोल निभाती है। जिसके बाद जिस राजनीतिक दल का असर यहां अधिक दिखाई देता है, उसका प्रभाव दूसरी सीटों पर भी दिखता है। अगर बीते चुनावों को देखा जाए तो इन 12 सीट में अधिकतर सीट एक ही राजनीतिक दल के पास होती हैं। यही वजह है कि वह पार्टी में सत्ता में रही है। बीजेपी इन 12 सीट पर सबसे कमजोर मानी जाती रही है।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं बीजेपी उम्मीदवार सुनील यादव, जो केजरीवाल को देंगे टक्कर

2013 के विधानसभा चुनाव में इनमें से अधिकांश सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा। 2015 में हुए चुनाव में यह सभी सीटें उसकी झोली में गईं। दोनों बार आम आदमी पार्टी सत्ता में रही। बीजेपी के लिए यह 12 सीट सबसे कमजोर रही हैं।

बुनियादी सुविधाएं बड़ा मुद्दा
आरक्षित सीट वाली विधानसभाओं में पड़ने वाले इलाकों में बुनियादी सुविधाएं सबसे बड़ा मुद्दा है। इनमें कच्ची कॉलोनियां और जेजे कॉलोनी आती हैं। यहां के लोग अब भी सीवर, पानी जैसी सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि बीजेपी इन सीटों पर कच्ची कॉलोनी पास किए जाने का मुद्दा भुना रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि उसने इन इलाकों में पहले ही बहुत काम किया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: इंदिरा गांधी और मोदी की रणनीति की राह पर चलते दिखाई दिए केजरीवाल

युवा तो किसी ने अनुभवी को उतार रही हैं पार्टियां

दिल्ली की 12 आरक्षित सीटों पर तीनों दलों ने 40 साल से कम उम्र के आठ उम्मीदवार उतारे हैं। आप ने चार, कांग्रेस ने दो और बीजेपी ने एक उम्मीदवार 40 साल से कम का उतारा है। सबसे कम उम्र के उम्मीदवार 30 वर्षीय कुलदीप कुमार कोंडली विधानसभा से मैदान में हैं। जबकि, साठ साल से अधिक उम्र के उम्मीदवार उतारने वालों में सबसे आगे कांग्रेस हैं। उसने कुल छह ऐसे अनुभवी उम्मीदवारों को उतारा है। यह दिल्ली में दो से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। वहीं तीनों दलों में 40 से 60 साल की उम्र वाले 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें आप से सात, बीजेपी से 11 और कांग्रेस से चार उम्मीदवार शामिल हैं। कांग्रेस के सीमापुरी से विधायक 66 वर्षीय वीर सिंह धीगांन इन सीटों में सबसे अधिक उम्र के उम्मीदवार हैं।

बीजेपी इन सीट को जीतने के लिए काफी लंबे समय से काम कर रही है। प्रदेश के कई बड़े नेता चुनाव घोषणा के पहले से ही ऐसी सीट की कॉलोनियों में रात्रि प्रवास कर रहे हैं। इसके अलावा छोटी-छोटी सभाओं पर भी जोर दिया जा रहा है। इस बार पार्टी ने एक सीट लोक जनशक्ति पार्टी को भी दी है। आप इन सीटों को मुफ्त योजनाओं के जरिए साधने में लगी है। क्योंकि, यहां कि अधिकतम आबादी को मुफ्त बिजली, पानी और महिला बस यात्रा का सीधा फायदा मिल रहा है। वहीं कांग्रेस अपने पुराने दिग्गज नेताओं के जरिए इन सीट को फिर जीतने की ताल ठोक रही है। इसलिए कृष्णा तीरथ, अमरीश गौतम, वीर सिंह धींगान, अरविंद सिंह जैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2020: दंगल की जंग शुरू, बीजेपी का मास्टर प्लान तैयार, मैदान में उतरेंगे ये फिल्मी स्टार्स