आज पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी स्वतंत्रता दिवस मनाने लाल किला पहुंचे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तमाम वीईपी के बीच अगली पंक्ति में बैठे नजर आए।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अपने भाषण में किया इन-इन बातों का जिक्र
दिलचस्प बात ये है कि बीते गणतंत्र दिवस (26 जनवरी, 2017) समारोह में राजपथ पर राहुल गांधी को अगली पंक्ति में जगह नहीं मिली थी। जो चर्चा का विषय बना था।
राहुल गांधी को विशेष मेहमानों की पहली पंक्ति में जगह मिलने को कांग्रेस ने मुद्दा बनाया था। पार्टी ने इसे परंपराओं को दरकिनार कर पहले चौथी और फिर छठी पंक्ति में राहुल गांधी को जगह देने पर ऐतराज जताया था। हालांकि, उनकी सिटिंग व्यवस्था पर बाद में सुरक्षा का हवाला दिया गया था।
Congress President Rahul Gandhi, Congress leader Ghulam Nabi Azad and Union Minister Nitin Gadkari at #RedFort in Delhi. #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/AKdUgwPEm2
— ANI (@ANI) August 15, 2018
इसे भी पढ़ें: LIVE: लाल किले से पीएम मोदी का भाषण
राहुल गांधी के साथ गणतंत्र दिवस परेड के दौरान राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद भी नजर थे। हालांकि, आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राहुल गांधी पहली पंक्ति में दिखे, लेकिन गुलाम नबी आजाद आज भी पीछे दिखाई दिए।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा समेत तमाम नेता पहुंचे। राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास बैठे दिखाई दिए।