नई दिल्ली। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री 21 नवंबर से होने वाली टी-20 सीरीज से पहले अपने ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के नहीं खेलने पर काफी निराश है। क्योंकी रवि शास्त्री का मानना है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी की टीम में काफी अहम भूमिका होती है। बताते चले कि हार्दिक संयुक्त अरब अमीरात में हुए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे और तभी से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। शास्त्री का मानना है कि हार्दिक के होने से टीम को संतुलन मिलता है और वह एक अतिरिक्त गेंदबाज की भी कमी पूरी करते हैं।