बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड ने इस साल आर्ट्स विषय के टॉपर रहे गणेश का रिजल्ट निरस्त कर दिया है और उम्र छिपाने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है| बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने ये जानकारी दी है उन्होंने कहा कि गणेश साल 1990 में ही गणेश राम के नाम से मैट्रिक की परीक्षा दे चुका है| उसने दोबारा उम्र में फर्जीवाड़ा कर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दी| दोबारा उसने अपनी उम्र साल 1993 बताकर मैट्रिक की परीक्षा दी| आनंद किशोर ने कहा कि बोर्ड गणेश के दोनों रिजल्टों को निरस्त करता है| आनंद किशोर ने आगे कहा कि गणेश ने उस समय अपना नाम गणेश राम लिखाया जबकि 18 सालों बाद उसने अपना नाम बदलकर गणेश कुमार रख लिया| लेकिन दोनों जगह पिता का नाम एक ही है| फिलहाल उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है| पुलिस के मुताबिक उससे उम्र के बारे में और पूछताछ की जाएगी| गणेश ने उम्र छिपाने की बात स्वाीकार कर ली है| बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि गणेश का रिजल्ट निरस्त कर उसका नाम टॉपर लिस्ट से भी हटा दिया गया है|
इससे पहले बोर्ड ऑफिस में उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था पहले तो उसने उम्र छिपाने की बात से इनकार कर दिया लेकिन कड़ाई से पूछताछ और सबूतों के आधार पर उसने उम्र में फर्जीवाड़े की बात स्वीकरी| उसकी वास्तविक उम्र 42 साल है पुलिस के मुताबिक नौकरी में उम्र छिपाने के लिए उसने दोबार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दी|