बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के खराब रिजल्ट को लेकर सियासी बयानबाज थमने का नाम नहीं ले रही है| बीजेपी के बाद अब गठबंधन में शामिल राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भी रिजल्ट को लेकर सवाल उठाए हैं| मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने इंटर की कॉपी जांच करने वाले शिक्षकों पर ही सवाल खड़ा किया है और कहा कि जिन शिक्षकों से कॉपी जांच कराई गई उन्हें उनकी मेरिट पर ही शक है|
भाई वीरेंद्र ने कहा, ”यह दुखद बात है| रिजल्ट बहुत खराब हुआ है| इसे लेकर छात्रों में जो आक्रोश है| निश्चित रूप से सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए और मेधावी शिक्षक से जांच करानी चाहिए| ‘जांचने वालों की विद्वता पर शक है’|
उन्होंने कहा कि जिसे कुछ नहीं आता वैसे शिक्षको से कॉपी जांच करना छात्रों के साथ खिलवाड़ है| छात्रों की कॉपियों को फिर से जांचने की मांग रखते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि ‘बीता नापकर’ नंबर देने वाले शिक्षकों से कॉपी जांच नहीं करना चाहिये और जो छात्र पीड़ित हैं, उसकी कॉपी फिर से जांच कराई जानी चाहिए|