इंटरमीडिएट आर्ट्स के फर्जी टॉपर गणेश और उसका एडमिशन कराने वाले दलाल को अब पुलिस आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है| पूछताछ की मदद से पुलिस को उम्मीद है कि इससे रैकेट में शामिल और लोगों के नामों के बारे में खुलासा हो सकता है| इस फर्जीवाड़े में फर्जी टॉपर गणेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एडमिशन कराने वाले दलाल संजय को भी पटना से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है| इसके अलावा पुलिस ने समस्तीपुर के रोसड़ा से भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जहां से गणेश ने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी| उन तीनों से भी पुलिस ने काफी देर तक पूछताछ की है| अब इस मामले के मुख्य जांचकर्ता एसएसपी मनु महाराज चाहते हैं कि दलाल संजय और गणेश के बीच आमने सामने की पूछताछ हो जिससे इस मामले में शामिल दूसरे लोगों के बारे में पता लगाया जा सके|
गौरतलब है कि पुलिस को जांच में पता चला है कि संजय पिछले सात वर्षों से पटना में रह कर फर्जीवाड़े का खेल कर रहा था| वह बर्थ सर्टिफिकेट से लेकर मैट्रिक-इंटर के स्टूडेंट्स तक की सेटिंग करता था| इतना ही नहीं, वह जरूरत पड़ने पर बाहरी स्टूडेंट्स का गार्जियन भी बन जाता था| गणेश मामले में उसका भी लोकल गार्जियन वही बन गया था| पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार संजय के गिरोह में कई और लोग शामिल हैं|