हाजीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन ने इंटर परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंका| इस मौके पर एबीवीपी के छात्रों ने आक्रोश मार्च भी निकाला जो कि नगर थान चौक से लेकर हॉस्पिटल रोड होते हुए गांधी चौक तक गया| मार्च को लेकर कुछ देर तक शहर की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई| इस मौके पर छात्र नेताओं ने इंटर परीक्षा की कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन करने की मांग की और कहा कि जबतक कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाता तबतक एबीवीपी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी|
छात्रों ने आरोप लगाया कि इस मामले में दोषी बोर्ड है और परीक्षार्थियों का इसमें कोई दोष नहीं है| उन्होंने कहा की अंग्रेजी के शिक्षकों ने गणित की कॉपी जाँच की है| छात्र संगठन के नेताओं ने आरोप लगााया कि पूरे बिहार में 654 विद्यालय के एक भी छात्र इंटर परीक्षा पास नही हुए हैं, और सरकार चुपी साधे बैठी है ऐसे में रिजल्ट सही आने की उम्मीद नहीं की जा सकती|