बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो गया। इंटरमीडिएट साइंस में मात्र 30 फीसदी छात्र ही पास घोषित किए गए हैं। वहीं आर्ट्स में 40 से 45 प्रतिशत छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। खुशबू कुमारी साइंस टॉपर घोषित की गई हैं।
सिमुलतला आवासीय विद्यालय की खुशबू कुमारी साइंस टॉपर घोषित की गई हैं। कॉमर्स संकाय में प्रियांशु जायसवाल टॉपर घोषित किए गए हैं तो वहीं आर्ट्स में राजकीय आर एन एस उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकारी समस्तीपुर के गणेश कुमार टॉपर बने हैं|
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार रिजल्ट प्रकाशन के पहले इसके हर पहलू पर बारीकी से ध्यान रखा गया है| जानकारी के अनुसार आर्ट्स और साइंस के रिजल्ट में काफी गिरावट आयी है| आर्ट्स में 37.13 परसेंट, तो साइंस में 30.11 परसेंट रिजल्ट आया है| वहीं कॉमर्स में 73.76 परसेंट रिजल्ट आया है| आर्ट्स में समस्तीपुर के गणेश कुमार, तो साइंस में जमुई की खुशबू कुमारी ने टॉप किया है|