पटना का मौसम तो ठंडा है लेकिन यहां की राजनीति गरम है| इंटरमीडिएट की रिजल्ट में गड़बड़ी का मामले ने यहां के राजनीतिक दलों को बैठे -बिठाए मुद्दा दे दिया है और छात्रों की इस समस्या पर जमकर राजनीति हो रही है| एक तरफ छात्र तो इस रिजल्ट का विरोध कर ही रहे हैं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां भी छात्रों के विरोध में शामिल हो गई हैं | जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने छात्रों की तरफ से मोर्चा संभाला है और वो और उनके समर्थकों ने इँटर काउंसिल का घेराव किया है| सैंकड़ों की तादाद में जन अधिकार पार्टी के समर्थक हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर इंटर काउंसिल के गेट पर तालाबंदी करने पहुंचे और गेट पर ही धरने पर बैठ गए| पप्पू यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं| उनका कहना है कि पुलिस पिछले सात दिनों से स्टूडेंट्स पर लाठियां बरसा रही है| न्याय क्यों नहीं दिलाया जाता| लाठियां तोड़ने के लिए सिर्फ छात्र ही मिलते हैं| उन्होंने आगे कहा कि हम लोग यहीं बैठे हैं, आप लाठियां नहीं बल्कि गोली चलवाइए|
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लाठी और गोली के बल पर सरकार नहीं चलेगी| उन्होंने कहा कि बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणामों में हुई अनियमितता के खिलाफ न्यायिक जांच होनी चाहिए| इसके अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष और इस मामले में दोषी सभी लोगों पर सरकार कार्रवाई करे|
BSEB कार्यालय पहुंचने से पहले पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा| जिसमें आग्रह किया गया है कि इंटर परीक्षा के सभी 8 लाख फेल छात्रों का रिज़ल्ट इंटरनेट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाये| उधर पुलिस ने बीएसईबी कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया है| सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं|