आईपीएल के एक मैच में सनराईजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से करारी शिकस्त दी.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी मुंबई की टीम सात विकेट पर महज 138 रन ही बना सकी.जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.2 ओवरों में महज तीन विकेट पर 140 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 45 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली बाकि मुंबई की तरफ से कोई भी बल्लेबाज जमकर बैटिंग नहीं कर सका.इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की तरफ से ओपनर शिखर धवन ने शानदार पारी खेली मैन ऑफ द मैच बने शिखर ने 46 गेेंदों में सर्वाधिक 62 रनों की तेज पारी खेली.इस पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े.धवन और हैनरिक्स ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े.हेनरिक्स ने 44 रनों की पारी खेली.
इस जीत के बाद हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बनी हुई हैं हैदराबाद की 13 मैचों में यह सातवीं जीत हैऔर उसके अब 15 अंक हो गए हैं.वहीं मुंबई को 12 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.दो बार की चैंपियन मुंबई पहले की प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है.