आरा रेलवे स्टेशन पर आईटीआई परीक्षार्थियों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि ये लोग मथुरा-पटना ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए| परीक्षार्थियों की तादाद इतनी थी कि ये लोग ट्रेन के ड्राइवर के केबिन के आगे जमा हो गए जिससे ड्राइवर को आगे देखना मुश्किल हो गया| फिर भी जोखिम उठाते हुए ट्रेन को आरा से पटना के लिए रवाना कर दिया गया | दरअसल रविवार को आईटीआई की परीक्षा देने कई जिलों के छात्र आरा आए थे, लौटते वक्त ट्रेन में जगह नहीं मिली तो ये लोग ट्रेन के इंजन पर ही सवार हो गए| यहां तक कि ये लोग ट्रेन के ड्राइवर के केबिन के आगे भी खड़े हो गए| सामने जोखिम को देखते हुए भी आरपीएफ और जीआरपी किसी ने भी परीक्षार्थियों को हटाने की कोशिश नहीं की|