पटना से भागलपुर और आगे की सफर तय करने वाले लोगों के लिए रेलवे की तरफ से राहत की खबर है| रेलवे ने अब जमालपुर और रतनपुर के बीच पहाड़ों के नीचे दूसरा सुरंग बनाने का फैसला किया है जिससे ट्रेनों के आवागमन में सुविधा होगी| ये सुरंग पहली सुरंग के सामानांतर ही बनेगा| रेलवने ने इस सुरंग को बनाने का जिम्मा केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान यानि सिंफर को दिया है| ये सुरंग मौजूदा बरियाकोल सुरंग के दक्षिण और कुछ दूरी पर तैयार किया जाएगा| वर्तमान समय में जमालपुर से भागलपुर के बीच ट्रेनों की आवाजाही के लिए एकमात्र सुरंग है जिससे होकर अप और डाउन ट्रेनों का परिचालन होता है| सिग्नल क्लीयर नहीं होने की हालत में कई बार ट्रेनों के आवागमन में अनावश्यक देरी होती है|दूसरी सुरंग के बन जाने से इस परेशानी को दूर किया जा सकता है| इस प्रोजेक्ट को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने वाली कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है| इस रिपोर्ट के आधार पर पहाड़ी के नीचे से गुजरने वाली सुरंग के लिए ड्रिलिंग सर्वे होगा| ये ड्रिलिंग सिंफर के ब्लास्टिंग विभाग की टीम करेगी| वैज्ञानिकों की टीम इस प्रोजेक्ट के लिए दो बार स्थल का निरीक्षण कर चुकी है और रेलवे की मंजूरी के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु हो जाएगा|