नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आज कड़ी सुरक्षा के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है, धारा 144 भी लागू है। ये सब इंतजाम वहां दंगे जैसे हालात पैदा ना हो इसके लिए किए गए हैं।
श्रीनगर में लोगों ने नमाज अदा कर की ईद की शुरूआत
श्रीनगर के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर इस त्योहार की शुरूआत की। प्रशासन द्वारा लोगों को नमाज पढ़ने के लिए धारा 144 में कुछ ढील दी गई। हर किसी ने वहां नमाज पर गले लगकर ईद की बधाई दी और मिठाईयां बांटी।
Srinagar: people’s offered namaz in the morning at mohalla mosques in various part of the city on #eid_al_adha_, today#jammu_and_kashmir@narendramodi @AmitShah @rashtrapatibhvn @POI13 @SrBachchan @bjd_odisha @saruhkhan @BeingSalmanKhan @alluarjun @prabhashthakur @Samanthaprabhu pic.twitter.com/ELXjcVGNkF
— K҈ u҈ m҈ a҈ r҈ h҈ a҈ r҈ i҈ s҈ h҈ (@Kumarha12539765) August 12, 2019
श्रीनगर से ईद की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, उनमें स्थानिय लोग के साथ पुलिसवाले भी ईद मनाते नजर आ रहे हैं… उनसे गले मिल रहे हैं, साथ ही साथ मिठाईयां बांट रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, संपूर्ण देश हुआ शोकमग्न
Prayers being offered on the occasion of #EidAlAdha2019 in #JammuAndKashmir. Sharing sweets and bringing smiles on everyone’s faces @JmuKmrPolice @PIBSrinagar @diprjk @airnewsalerts @DDNewsLive pic.twitter.com/OkubyF4fKt
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) August 12, 2019
इसी बीच इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि, ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठे ना हो, इसलिए कम से कम संख्या में लोगों को एकत्रित होने दिया जा रहा है। आपको बता दें कि, श्रीनगर के साथ-साथ अन्य शहरों में भी 144 पर ढील दे दी गई है। इस दौरान बाजार खुले हुए हैं, और लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह घूम रहे हैं।
श्रीनगर के डेवलेपमेंट कमिश्नर शाहिद चौधरी ने जानकारी दी है कि घाटी में ईद को लेकर जो ढील दी गई थी वह अब वापस ले ली गई है। सुबह ईद की नमाज़ के लिए लोगों को छूट दी गई थी, जिसके तहत लोगों को बाहर आने के लिए कहा गया था। लेकिन अब फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं।
गौरतलब है कि घाटी में अभी भी मोबाइल फोन, मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की गई है। हालांकि, जम्मू में धारा 144 को पूरी तरह से हटा दिया गया है और वहीं कुछ क्षेत्रों में फोन की सुविधा चालू की गई है। ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।