नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। चुनाव के लिए घाटी के साथ ही पूरे जम्मू संभाग के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 9:30 बजे तक 21 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
इसे भी पढ़ें: इन शहरों में गिरी पेट्रोल-डीजल की कीमत
#JammuAndKashmir: People queue outside a polling booth in Rajouri to cast their votes in the first phase of urban local body elections pic.twitter.com/xU6wLZtxbL
— ANI (@ANI) October 8, 2018
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ओर पुतिन के बीच हुई डिनर पर चर्चा, एस-400 मिसाइल को लेकर आज होगा फैसला
जिसमें चार बूथों पर अबतक एक भी वोट नहीं पड़ा है। वहीं दो बूथों पर मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक बारामुला में 0.83% वोट ही पड़े हैं। वहीं श्रीनगर में भी वोट की संख्या काफी कम बताई जा रही है।
वोटिंग के दिन ऐहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जम्मू के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा की स्पीड को घटाकर 2G कर दिया गया है।
#JammuAndKashmir: Mobile Internet services have been suspended in South Kashmir in the view of the first phase of urban local bodies elections. Mobile Internet speed has been reduced to 2G in other parts of the Kashmir valley.
— ANI (@ANI) October 8, 2018
मुख्य चुनाव अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि पहले चरण में पूरी रियासत में 321 वार्डों के लिए चुनाव होने हैं। इनमें 1204 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जम्मू संभाग में 1000, कश्मीर में 138 व लद्दाख में 66 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
जम्मू संभाग में 238 व कश्मीर संभाग में 83 वार्ड के लिए चुनाव होंगे। जम्मू नगर निगम के 75 वार्ड के लिए 400301 मतदाता मतदान करेंगे। यहां 447 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।