पिछले कई दिनों से राज्य में जारी उठापटक के बीच जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में भाजपा कोटे से साझेदार राज्य के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। निर्मन सिंह ने अपने इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मैंने उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी से नया चेहरा पदभार ग्रहण करेगा।’
यह भी पढ़ें-IPL: कोहली की अर्धशतकीय पारी गयी बेकार,कोलकाता ने बेंगलोर को 6 विकेट से हराया
बता दे कि निर्मल सिंह की जगह कविंदर गुप्ता को सूबे का नया उप मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया गया है। वह सोमवार दोपहर 12 बजे उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
गौरतलब है कि कठुआ कांड के बाद सूबे की राजनीति में भूचाल आ गया था। इस दौरान पीडीपी के साथ बीजेपी के रिश्ते भी तल्ख होने लगे थे। इन सब के बीच बीजेपी के मंत्रियों को महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा तक देना पड़ा था। कठुआ कांड के बाद बीजेपी का यह कदम डैमेज कंट्रोल की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें-बिहार: कोसी नदी में नाव पलटने से आठ लोगों की मौत
सूत्रों के अनुसार निर्मल सिंह को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। भाजपा के नए कैबिनेट मंत्रियों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया, सांबा के विधायक डॉ. देवेंद्र मन्याल शामिल हैं। यातायात राज्यमंत्री सुनील शर्मा को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वहीं, डोडा के विधायक शक्ति परिहार को राज्यमंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। पार्टी हाईकमान ने स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत व शिक्षा राज्यमंत्री प्रिया सेठी को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया है।
यह भी पढ़ें-करोड़ों की जमीन से लेकर बंगला तक,लालू परिवार की बेनामी सम्पति की लिस्ट
शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। राज्यपाल एनएन वोहरा दोपहर 12 बजे कन्वेंशन सेंटर में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।