पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार के लिए घोषित सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज को जेडीयू ने राजनीतिक छलावा बताया है| पार्टी ने केेंद्र सरकार से श्वेत पत्र जारी कर योजनावार बिहार को दी गई राशि का ब्योरा देने की मांग की है| पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार और राजीव रंजन ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि युवाओं और किसानों के नाम पर घोषित इस पैकेज पर एलान हुए इतने दिन हो गए| केंद्र बताए कि इतने दिनों में कितने युवाओं को नौकरी मिली| एक ओर पीएम ने पैकेज की घोषणा की तो दूसरी ओर नीति आयोग ने जानकारी से इनकार कर दिया| केंद्र का नीति आयोग को दिए गए आदेश को सार्वजनिक करना चाहिए| केंद्रीय वित्त मंत्री ने पैकेज की सारी योजनाओं को केंद्रीय प्रक्षेत्र से जुड़ा हुआ बताया| पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य विभाग के पैकेज में राज्य से अंशदान की मांग की गई है| मछली पालन को 200 करोड़,भंडारण के लिए 600 करोड़ और हाजीपुर,सुपौल और मधेपुरा में गोदाम बनाने के लिए 214 करोड़ की घोषणा पैकेज में है लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला| प्रवक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कह चुके हैं सवा लाख करोड़ के कथित पैकेज में एक लाख आठ हजार करोड़ की पुरानी योजनाएं शामिल हैं| जेडीयू ने सवाल करते हुए कहा कि क्या केंद्र सरकार ने केवल वोट लेने के लिए बिहार की जनता को पैकेज के नाम पर धोखा दिया|