एयलाइंस कंपनियों का एक और लापरवाही का मामला सामने आया है| जेट एयरवेज से दिल्ली जाने वाले यात्री दिल्ली तो पहुंच गए, लेकिन उनका सारा सामान पटना में ही रह गया| अब वो यात्री ज्यादा परेशान दिखे जिन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़कर दूसरे देशों की यात्रा करनी थी| दिल्ली एयरपोर्ट पर परेशान यात्रियों ने जब इस बारे में जेट एयरवेज के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने गलत और पक्की जानकारी नहीं दी| और ओवरलोडेड फ्लाइट का बहाना बनाकर यात्रियों को बरगलाते रहे| दरअसल पटना से उड़ने वाली ये फ्लाइट अपने नियत समय पर टेक ऑफ नहीं कर पायी,पटना में जब यात्रियों ने इस बारे में एयरलाइंस कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कई तरह के बहाने बनाए| आखिरकार लेट होने के बाद ये फ्लाइट दिल्ली पहुंची,दिल्ली पहुंचने पर एयरवेज की तरफ से जिस जगह पर यात्रियों के सामान देने की बात कही गई थी वहां यात्रियों को सामान नहीं मिला| इस बात से नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही जमकर हंगामा मचाया| अब जेट एयरवेज के अधिकारी यात्रियों का सामान उनके घरों तक पहुंचाने की बात कर रहे हैं,लेकिन उन यात्रियों का क्या जो कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़कर दूसरी जगह की यात्रा करने के लिए अपना टिकट बुक करा रखा है|