कैमूर: NH पर पलटा एलपीजी टैंकर

by TrendingNews Desk

कैमूर के मोहनियां इलाके के एनएच दो पर एक एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई| इस टैंकर से लगाातर गैस का रिसाव हो रहा है जिससे प्रशासन की नींद उड़ी हुई है| एहतियात के तौर पर प्रशासन ने एनएच पर वाहनों का परिचालन रोक दिया है साथ ही आस-पास के गांव को खाली करा दिया गया है| अनहोनी की आशंका को लेकर काफी संख्या में पुलिस दल तैनात किए गए हैं, मौके पर कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं, जो ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। आस-पास के गांव को खाली करा दिया गया है। इसके साथ ही किसी को भी मोबाइल ऑन करने का और चूल्हा जलाने की पूरी तरह मनाही कर दी गई है। एनएच पर वाहन परिचालन पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
मौके पर फायरब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। टैंकर को खाली कराने के लिए वाराणसी और आरा से टीम को बुलाया गया है, जब तक टैंकर खाली नहीं हो जाता तब तक NH 2 पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।