नई दिल्ली। केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अब तब वहां 67 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी के हालत गंभीर, दुआओं का दौर जारी
हालत इतने बिगड़े हुए हैं कि कल कोच्चि हवाई अड्डे पर शनिवार तक विमानों की आवाजाही पर विराम लगाया गया था। वहीं अब कोच्चि मेट्रो सेवा से भारी बारिश के कारण बाधित है।
इसे भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, अस्पताल पहुंचे कई नेता
एर्नाकुलम में तो प्रशासन ने भारी बारिश के कारण स्कूल कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। अलप्पुजा में तो अचंकोइल नदी का जलस्तर बढ़ गया है। आस-पास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। नेवी ने केरल में बिगड़ते हालत को देखते हुए सभी ट्रेनिंग एक्टिविट रोक कर बचाव कार्य में जवानों को लगाया है।
इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस समारोह में पहली पंक्ति में दिखे राहुल गांधी, मिली थी पीछे की जगह
केरल में लगभग सभी बांध में पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है। मुलापेरियार बांध में तो जलस्तर 142 फीट तक पहुंच चुका है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। इस वजह से सभी 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।