बिहार के ग्यारह नगर निगम क्षेत्रों में अब नहीं मिलेगी केरोसिन-सूबे के ग्यारह नगर निगम क्षेत्रों में अब केरोसिन नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार के कुल आवंटन में से कुछ कटौती के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह फैसला किया है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण सचिव पंकज कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी कर जिलों से संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है। ये जिले मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया,कटिहार,भागलपुर, बेगुसराय,भोजपुर,मुंगेर,पटना, नालंदा व गया हैं। वहीं अन्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में इसी मापदंड पर केरोसिन तेल वितरण का आदेश जारी किया गया है। इस नए मापदंड के तहत शहरी क्षेत्र में प्रति परिवार प्रति माह 1 लीटर और ग्रामीण क्षेत्र में प्रति परिवार 2.25 लीटर केरोसिन उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के साथ-साथ खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण सचिव पंकज कुमार ने केरोसिन बंद होने वाले नगर निगम क्षेत्रों में लोगों को परेशानी से बचाने के लिए अब निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।।