नई दिल्ली। लड्डू गोपाल, माखन चोर, यशोदा के लाल और विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का आज जन्मदिन है। हर साल पूरा देश उनके जन्मोत्व को बहुत धूमधाम से बनाते हैं। इस बार यह त्योहार दो दिन मनाया जा रहा है। कुछ हिस्सों में रविवार को इसे मनाया गया। वहीं ज्यादातर हिस्सों में आज जश्न मनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: इस दिन है कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ संयोग, इस तरह करें पूजा
रविवार रात से ही मथुरा, वाराणसी, वृंदावन समेत देश के कई बड़े मंदिरों में रौनक लगनी शुरू हो गई। हर जगह भक्तों का तांता लग गया । आज देश के कई हिस्सों में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू समेत कई बड़े नेताओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है; ‘निष्काम कर्म’। जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 3, 2018
Janmashtami greetings to everyone.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2018