बिहार के नए डीजीपी के रूप में केएस द्विवेदी के नाम पर मुहर लग चुकी है। केएस द्विवेदी 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मूलरुप से यूपी के रहने वाले हैं। बिहार सरकार के अधिसूचना के अनुसार नए डीजीपी का कार्यकाल 31जनवरी2019 तक का होगा।केएस द्विवेदी इससे पहले भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें-विश्व कप: 2019 की ‘विराट’ चुनौती
गौरतलब हैं कि बिहार के डीजीपी पी.के ठाकुरअपने पद से 28 फरवरी को रिटायर्ड हो रहे हैं। जिसके बाद नए डीजीपी के रूप में केएस द्विवेदी एक मार्च को पद ग्रहण करे गए।
Report-Manish Shrivastava