नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव मामले में संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई 18 फरवरी 2019 को शुरू होगी। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इसको लेकर बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि यह सुनवाई द हेग के पीस पैलेस में 18 से 21 फरवरी 2019 को होगी। बता दें कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की एक मिलिटरी अदालत ने पिछले साल अप्रैल में कथित तौर पर जासूसी के मामले में फांसी की सजा सुना रखी है। भारत की तरफ से इस मामले को उठाने के बाद अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण की सजा पर रोक लगा रखी है।
इसे भी पढ़ें: आज राजस्थान दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, शक्ति केंद्र सम्मेलन को करेंगे संबोधित
पहले दौर की दलील:
18 फरवरी, सोमवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे
19 फरवरी, मंगलवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे
इसे भी पढ़ें: आज भारत आएंगे रुसी राष्ट्रपति पुतिन, फाइनल होगी ये डील
दूसरे दौर की दलील:
20 फरवरी, बुधवार दोपहर 3 से 4.30 बजे
21 फरवरी, गुरुवार शाम 4.30 से 6 बजे
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षाबलों ने कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 में बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान का कहना है कि कुलभूषण ईरान से पाकिस्तान में घुसे थे। भारत ने इन सारे दावों को खारिज किया है। पिछले साल मई में भारत की तरफ से इस मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के मंच पर उठाया गया था। वहां कुलभूषण की फांसी के फैसले का विरोध किया गया था।
इसे भी पढ़ें: कीर्ति आजाद के बिगड़े बोल, सरकारी अधिकारी को कही ये बात