सत्ता की हनक जब सवार होती है तो वो सारे नियम और कायदे भूल जाती है| ये हमारी राय नहीं है लेकिन गोपालगंज के फुलविरया में जो कुछ हुआ वो इसी ओर इशारा करती है| पुलिस ने यहां जमीन विवाद में लालू प्रसाद के भतीजे नीतेश को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है| सारा मामला विवादित जमीन कब्जाने को लेकर है| ये विवाद इतना बढ़ा कि बथुआ बाजार में तबाड़तोड़ गोलियां चलने लगीं| एक पक्ष की तरफ से थे लालू प्रसाद के बड़े भाई गुलाब यादव के बेटे नितेश और दूसरी तरफ पूर्व प्रखंड प्रमुख दिनेश साहू| फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है| फायरिंग के विरोध में गुस्साए लोगों ने मेन रोड को जाम कर दिया|
घटना की जानकारी के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया| स्थानीय लोगों के मुताबिक शहर के बथुआ बजार के नजदीक स्थित धनीचक में एक विवादित जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरु कर दी| हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन गोली चलने की इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई|
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और मेन रोड को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस जमीन पर नितेश यादव और दिनेश साहू दोनों अपना दावा करते हैं| दरअसल ये पूरा मामला ही जमीन के कब्जे को लेकर है| उधर एहतियात के तौर पर फायरिंग वाले स्थान पर पुलिस कैंप कर रही है।