डीएमके नेता करुणानिधि के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में लालू प्रसाद शिरकत नहीं करेंगे| करुणानिधि के जन्मदिन में लालू यादव को भी शिरकत करने चेन्नई जाना था, लेकिन उनका जाना अब कैंसिल हो गया है। लालू ने इसकी वजह खराब स्वास्थ्य को बताया है|
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चेन्नई में गैर भाजपा दलों की यह पहली जुटान होगी। द्रमुक ने करुणानिधि के जन्मदिन पर चेन्नई में बड़ी रैली आयोजित की है। माना जा रहा है कि इस रैली में द्रमुक की ओर से आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति चुनाव में गैर भाजपा दलों के साथ रहने की घोषणा की जायेगी।
रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार उतारे जाने के संभावित फैसले के पहले इस जुटान पर राजनीतिक दलों की नजर है। पिछले दिनों करुणानिधि की पुत्री और सांसद कनिमोझी ने खुद पटना आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तीन जून को चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया था।