लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के कथित बेनामी डील के मामले में इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में उनके ठिकानों पर छापेमारी की है| जानकारी के मुताबिक 1000 करोड़ की लैंड डील्स के मामले में 22 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है| ये छापे उन कंपनियों और लोगों के यहां मारे गए हैं जो लैंड डील के मामले में लालू प्रसाद से जुड़े रहे हैं| बताया जा रहा है कि लालू के दामाद के ठिकानों के साथ-साथ सांसद प्रेमचंद गुप्ता को बेटों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है| बेनामी संपत्ति के मामले में विभाग लालू यादव के दिल्ली-एनसीआर समेत 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लालू यादव के एक हजार करोड़ की संपत्ति का विवाद गहराने के बाद यह छापेमारी की जा रही है। दिल्ली के घिटोरनी स्थित शकुंतला फार्म पर भी आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। बता दें कि शकुंतला फार्म प्रेमचंद गुप्ता के नाम पर है और शकुंतला फार्म में लालू का परिवार रहता है।