महागठबंधन में शामिल जेडीयू ने एक बार फिर आरजेडी से एक मामले में अलग राय रखी है| दरअसल लालू प्रसाद ने रविवार को पीएम को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर हिम्मत है तो लोकसभा को भंग कर दें,और जिन राज्यों में हाल के महीनों में चुनाव होने हैं,वहां के साथ लोकसभा का चुनाव करा दें,स्थिति का पता चल जाएगा| लालू प्रसाद के इस बयान का जेडीयू ने समर्थन नहीं किया है और खारिज कर दिया है| जेडीयू प्रवक्ता ने कहा इस मामले में जेडीयू,आरजेडी का साथ नहीं देगा,हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले में राष्ट्रीय नेतृत्व ही फैसला कर सकता है| वहीं कांग्रेस ने लालू प्रसाद का इस मामले में साथ दिया है और वो आरजेडी अध्यक्ष का इस मामले में समर्थन करते हैं|