नई दिल्ली। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और आरजेडीअध्यक्ष लालू यादव के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है। पटना में लालू यादव पर लिखी पुस्तक लालू-लीला का लोकार्पण करते हुए सुशील मोदी ने उन्हें निशाने पर लिया। इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि ऐसा मानते हैं कि जेल जाने के बाद लोग सुधर जाते हैं लेकिन कुछ लोग कभी नहीं सुधरते। उनका इशारा आरजेडी अध्यक्ष की ओर था।
इसे भी पढ़ें: तितली चक्रवात का कहर, आंध्र प्रदेश में 8 की मौत, ओडिशा में भारी नुकसान
सुशील मोदी ने गुरुवार को ‘लालू-लीला’ लोकार्पण करते हुए आरोप लगाया कि लालू परिवार आज भी 141 भूखंड, 30 फ्लैट और आधा दर्जन से ज्यादा मकानों का मालिक है। बिहार के डेप्युटी सीएम ने कहा, ‘ऐसा कहा जाता है कि कुछ लोग जेल जाने के बाद सुधर जाते हैं। हालांकि कुछ लोग कभी नहीं सुधरते हैं। चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद भी लालूजी नहीं रुके। लालू फैमिली 141 प्लॉट, 30 फ्लैट और आधा दर्जन से ज्यादा मकानों की मालिक है।’
इसे भी पढ़ें: पटना में कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार पर युवक ने फेंकी चप्पल, गिरफ्तार
इस बीच आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने सुशील मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘सुशीलजी की पूरी राजनीति कैसे षडयंत्र किया जाए, इस पर चल रही है। जब राजनीति का रीचार्ज खत्म होने लगता है तो उसे चार्ज करने के लिए कभी लालू लीला और कभी कुछ और का सहारा लेते हैं।’
इसे भी पढ़ें: दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस: बेटे ने रची थी मां-बाप और बहन की हत्या की साजिश