आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है और इस बार उन्होंने दलितों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। लालू ने ट्विट कर कहा कि,’बीजेपी वाले दलितों के साथ खाना खाने से डरते हैं कि कहीं इंफेक्शन न हो जाए’| ट्विट कर उन्होने आगे लिखा है कि,” एक तो यूपी में दलितों को पिटवा रहे हैं उपर से उनके घर खुद का ले जाया हुआ खाना खाकर ढोंग कर रहे हैं”| लालू ने लिखा है कि ‘उन्हें डर लगता है कि कहीं उन्हें इनफेक्शन ना हो जाए’|
राज्य में इंटर के खराब रिजल्ट पर उन्होंने कहा कि छात्र अगर आंदोलन करते हैं तो पुलिसवालों को उतावला नहीं होना चाहिए| छात्रों से बातचीत करना ही एकमात्र उपाय है| उन्होंने कहा कि उनके समय जो शिक्षक बहाल हुए वही स्कूलों और कॉलेजों को चला रहे हैं साथ ही मुखिया द्वारा बहाल शिक्षकों ने ही शिक्षा का बेड़ा गर्क किया है|
लालू के इस ट्विटर वार पर सियासत गरमा गई है,विपक्ष ने सरकार से सवाल किया है कि अगर मुखिया द्वारा शिक्षक बहाली में गड़बड़ी हुई तो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों किया गया| समय रहते इसपर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?