राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से किया अपना वादा पूरा नहीं किया। लालू ने कहा कि पीेएम ने जनता से वादा था कि वो गरीबी, भ्रष्टाचार से जनता को आजाद कराएंगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। लिहाजा बीच चौराहे पर जनता से सजा पाने के लिए वो तैयार रहें।
लालू ने अपने खिलाफ हो रही तमाम जांचों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है। लालू प्रसाद ने कहा कि देश में पत्रकार डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं चलने वाला है। लालू प्रसाद ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि सृजन घोटाला हुआ, भागलपुर में बांध टूट गई यह सब राज्य सरकार के भ्रष्टाचार का नमूना है। उन्होंने कहा कि सीबीआई सरकार की मुट्ठी में है और सभी घोटालों को छिपाने की कोशिश हो रही है।