राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि वो मारने की राजनीति नहीं करते। सुशील मोदी निश्चिंत होकर अपने बेटे की शादी करें। शादी समारोह में कोई उनसे मारपीट करने नहीं जाएगा। यह सब फालतू बात है। रांची से पटना लौटने के बाद लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। दरअसल लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेज प्रताप यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें तेजप्रताप ने औरंगाबाद में एक सभा के दौरान कहा था कि अगर वो सुशील मोदी के बेटे की शादी में जाएंगे तो मारपीट हो जाएगी। अभी कुछ ही दिनों पहले सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में तेजप्रताप यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि सुशील मोदी ने अपने बेटे की शादी में उनके परिवार को बेइज्जत करने के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा था कि अगर वो विवाह मे जाएंगे तो वहीं पोल खोल देंगे, हम नहीं मानेंगे घर में घुसकर मारेंगे।
देखें वीडियो- क्या कहा था तेजप्रताप यादव ने ?
तेज प्रताप यादव के इस बयान के पर राज्य के मौजूदा डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी थी। सुशील मोदी ने कहा था कि तेजप्रताप को यहीं संस्कार मिले हैं। सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव से कहा था कि वो निश्चित करें कि तेजप्रताप उनके यहां शादी में हंगामा नहीं करेंगे। बिहार जदयू के नेताओं ने भी तेजप्रताप के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। अब इस पूरे प्रकरण पर खुद तेजप्रताप यादव के पिता लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें – अब खुले में शौच करने वालों की निगरानी करेंगे गुरूजी
लालू प्रसाद ने सुशील मोदी को आश्वासन देते हुए कहा कि वो आराम से अपने बेटे की शादी करें, तेजप्रताप कुछ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को किसी से डरने की जरुरत नहीं है। तेजप्रताप यादव शादी के दौरान कोई हंगामा नहीं करेगा।