‘पद्मावती’ के विरोध के समर्थन में क्यों आ गए लालू?

by TrendingNews Desk
राजद

बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक घराने के मुखिया और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पद्मावती के विरोध का समर्थन किया है। निश्चित तौर पर लालू का यह समर्थन चौंकाने वाला है, क्योंकि आपको याद होगा कि इसी साल लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ना सिर्फ संजय लीला भंसाली का समर्थन किया था, बल्कि उन्हें बिहार आकर फिल्म की शूटिंग करने का न्योता भी दिया था। उस वक्त कथित तौर पर करणी सेना ने राजस्थान में पद्मावती के सेट पर तोड़फोड़ की थी और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ बदसलूकी की खबरें भी आई थी। इस हंगामे के बाद सूबे के तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने संजय लीला भंसाली का समर्थन किया था और उन्हें नालंदा आकर फिल्म की शूटिंग का आमंत्रण भी दिया था।

लेकिन अब  जब फिल्म बनकर तैयार हो गई है और करणी सेना तथा कुछ राजपूत संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो लालू प्रसाद यादव भी इस विरोध के समर्थन में आ गए हैं।  लालू प्रसाद यादव राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं और हवाओं का रूख भांपना भी बखूबी जानते हैं। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने फिल्म के विरोध को जायद ठहराते हुए कहा है कि इतिहास से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। लालू यादव ने कहा कि जो लोग ‘पद्मावती’ फिल्म का विरोध कर रहे हैं वो सही हैं। इतिहास को बदलने की कोशिश नहीं करना चाहिए। रानी पद्मावती का जीवन गौरवशाली और सम्मानजनक रहा है। वे राजस्थान के इतिहास की एक अहम् कड़ी है और उनके भावनाओं को ठेंस नहीं पहुंचाना चाहिए।

बहरहाल आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ अभी रिलीज नहीं हुई है। यहां तक की सेंसर बोर्ड ने भी अभी फिल्म को ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है, लेकिन फिल्म अभी से ही सुर्खियों में है। कई राजपूत संगठन एक सुर में फिल्म का विरोध कर रहे हैं और फिल्म रिलीज होने पर खुलेआम हिंसा की धमकी भी दे रहे हैं। अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है।