बिहार में इन दिनों राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। ट्वीट के जरिये उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगते हुए कहा है कि बिहार में एक और करोड़ों का “डस्टबीन” महाघोटाला। उन्होंने आगे लिखा है कि फर्जी ईमानदार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की जुबान किसने सील दी? बोलों, अपने काले घोटालों पर भी कुछ बोलों?
Maha-Big Breaking Ghotala News:
बिहार में एक और करोड़ों का “डस्टबीन” महाघोटाला। फर्ज़ी ईमानदार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की ज़ुबान किसने सील दी? बोलों, अपने काले घोटालों पर भी कुछ बोलों?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 29, 2017
लालू यही नहीं रुके,उन्होंने ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार संसद में विधेयक पारित कर यह अनिवार्य कर दें कि वही व्यक्ति मंदिर में प्रवेश कर सकता है जिसके नाना-परनाना ने मंदिर बनवाया है। बाकी के लिए नो-एंट्री का बोर्ड लगा दें।
यह भी पढ़ें-नीतीश का तंज, ‘माल-मॉल की चिंता सबसे बड़ी देशभक्ति है’!
मोदी सरकार संसद में विधेयक पारित कर यह अनिवार्य कर दें कि वही व्यक्ति मंदिर में प्रवेश कर सकता है जिसके नाना-परनाना ने मंदिर बनवाया है।बाक़ी के लिए नो-एंट्री का बोर्ड लगा दें।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 29, 2017
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केंद्र से सुरक्षा की कटौती के सवाल पर ट्वीट कर लालू के उस बयान पर तंज कसा था जिसमे लालू ने कहा था उनकी जेड प्लस सुरक्षा हटाकर उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।
राज्य सरकार द्वारा ‘Z’ Plus और SSG की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है!
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 28, 2017