पटना। चारा घोटाला मामले में अभियुक्त आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव सीबीआई की विशेष अदालत के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए रांची पहुंच गए हैं। पटना से रवाना होने से पहले लालू यादव ने पीएम मोदी और बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जमकर वार किए। उन्होंने वार करते हुए कहा कि, देश तानाशाह शासन की ओर बढ़ रहा है।
Jharkhand Vikas Morcha chief Babu Lal Marandi met Lalu Prasad Yadav in Ranchi. Yadav has been ordered to surrender today by HC in connection with fodder scam pic.twitter.com/b0l9ihuwLN
— ANI (@ANI) August 30, 2018
इसे भी पढ़ें: 31 अगस्त को चीन के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान लालू ने कहा कि, बिहार की कानून व्यवस्था ठीक नहीं है, यहां पूरी तरह से अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, जब रोम जल रहा था, नीरो बंसी बजा रहा था, कुछ ऐसा ही हाल नीतीश सरकार का भी है। लालू ने कहा कि कोई भी ऐसा दिन नहीं है, जब खून, हत्या और बलात्कार की वारदात नहीं घटी हो।
This country is moving towards dictatorship. The arrests of the five intellectuals show that the country is moving towards emergency and I condemn it: Former Bihar CM Lalu Prasad Yadav. #BhimaKoregaon pic.twitter.com/RB3jh6tRFw
— ANI (@ANI) August 29, 2018
इसे भी पढ़ें…जब राहुल गांधी ने हार्ट अटैक से जूझ रही महिला के लिए रुकवाया अपना हेलिकॉप्टर
पीएम मोदी पर हमले की साजिश में कथित तौर पर माओवादियों से संबंध रखने वाले वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी के बारे में लालू ने आरोप लगाया कि यह सब देश में आपातकाल लगाए जाने की एख चाल है। देश तानाशाही शासन की ओर अग्रसर है।
इसे भी पढ़ें: करुणानिधि की विरासत के हकदार बने स्टालिन, बने डीएमके अध्यक्ष