पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को हो रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पौत्री ऐश्वर्या राय लालू के घर की बहू बनने जा रही हैं। शादी को लेकर दोनों परिवारों में जोर-शोर से तैयारी चल रही है।
वही दूसरी तरफ लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और फिलहाल रांची स्थित ‘रिम्स’ में इलाजरत हैं। लालू के लिए ये खुशी का बड़ा मौका है लेकिन इस मौके पर वे अपने बेटे और बहू को आशीर्वाद दे सकेंगे या नहीं, इसे लेकर संशय बना हुआ है। लालू को बेल मिलेगी या नहीं इसका फैसला 11 मई को होगा, जिसपर पूरे परिवार के लोगों की नजर है।
कई पार्टियों के नेता करेंगे शिरकत-
लालू के बड़े बेटे की शादी बड़े ही धूमधाम से हो रही है। इस खास मौके पर राजनीतिक जगत के कई बड़ी हस्तियों की शामिल होने की चर्चा है। लालू के बेटे व बेटियां भी लोगों से मिलकर उन्हें शादी में आने का निमंत्रण दे रही हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल सत्यपाल मलिक, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शादी में शामिल हो सकती हैं।
ये है शादी का कार्यक्रम-
शादी के लिए छपे कार्ड पर विवाह समारोह का पूरा ब्यौरा दिया गया है। कार्ड में लिखा है कि 11 मई दिन शुक्रवार को मटकोर और हल्दी कलश का कार्यक्रम होगा और उसके बाद 12 मई को शादी होनी है।
यह भी पढ़ें-बिहार के नायक जो हैं बॉलीवुड की शान…
राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड से बारात 12 मई को शाम 7:00 बजे प्रस्थान करेगी और शुभ विवाह रात्रि बेला में होगा। वहीं,तेजप्रताप और ऐश्वर्या का विवाह दुल्हन के घर यानी उनके पिता चंद्रिका राय के सरकारी आवास 5, सर्कुलर रोड पर संपन्न होगा लेकिन जयमाला और प्रीतिभोज का कार्यक्रम खेल मैदान, बिहार वेटरनरी कॉलेज कैंपस पटना में रखा गया है।
यह भी पढ़ें-पता चल गया, इस आईपीएल टीम के हैं सबसे ज्यादा प्रशंसक
छपे हैं दो तरह के कार्ड-
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी के लिए दो तरह के कार्ड छापे गए हैं। इसमें लिखी हुई चीज़े लाल रंग की हैं। इस तरह के कार्ड करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को बाटें जा रहे हैं। वही दूसरा डिज़ाइनर निमंत्रण कार्ड है जो वीवीआईपी लोगों को बाटें जा रहे हैं।