मधुबनी की बहुचर्चित नैंसी हत्याकांड में एसआईटी की जांच में हत्याकांड के मुख्य आरोपी बनाए गए नैंसी के चाचा राघवेन्द्र झा व पंकज झा को झंझारपुर कोर्ट में एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया| जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया| वहीं दूसरी तरफ एसआईटी की रिपोर्ट में राघवेन्द्र झा व पंकज झा को आरोपी बनाये जाने के बाद नैंसी के पिता रविंद्र झा व अन्य परिजनों ने एसआईटी की रिपोर्ट को मानने से इंकार कर दिया है| नैंसी के पिता रविंद्र झा का कहना है कि यदि राघवेंद्र व परिवार के अन्य लोग नैंसी की हत्या में शामिल होते तो सब चुप हो जाते| लेकिन हम सभी लोग मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं| साथ ही उन्होंने कहा की साजिश के तहत परिवारवालों को ही फंसाया जा रहा है| प्रशासन मामले की लीपापोती करना चाह रही है|