मिथिलावासियों और खासकर सहरसा,सुपौल इलाके में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है| उनके लिए अब मधुबनी जाने का रास्ता आसान होने जा रहे है| भारत सरकार की ओर से भारत माला प्रोजेक्ट के तहत मधुबनी से वाया परसरमा,सहरसा तक थ्री लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा| करीब सौ किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए सर्वे का काम शुरु हो गया है| सर्वे का काम पूरा होने के बाद डीपीआर तैयार किया जाएगा| प्रोजेक्ट में सुपौल के बकौर कोसी नदी में करीब दो किलोमीटर महासेतु का निर्माण किया जाएगा| इस सड़के के बन जाने से सहरसा और मधुबनी की दूरी काफी कम हो जाएगी| सर्वे करने वाली कंपनी का जिम्मा दिल्ली की एक कंपनी को दिया गया है| इस परियोजना के तहत थ्री लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा| सड़क की चौड़ाई साढ़े दस मीटर होगी| इस परियोजना के तहत पहले से निर्मित सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण का काम भी किया जाएगा|
दरअसल इस परियोजना में मधुबनी चौक से मधेपुर,भेजा,बकौर कोसी घाट होते हुए सीधे परसरमा चौक तक सड़क बनायी जाएगी| फिर परसरमा चौक से बनगांव,बरियाही होते सहरसा तक और परसरमा चौक से सुपौल होते हुए भपटियाही एनएच तक सड़क का निर्माण किया जाएगा| कंपनी के मुताबिक सर्वे का काम करीब पूरा होने पर है और अब कोसी नदी पर पुल को लेकर सर्वे का काम होगा|