नई दिल्ली। सरकार बनाने को लेकर चल रही सियासी हलचल अब समाप्त हो गई है। महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी के अजित पवार ने मिलकर सरकार बना ली है। आपको बता दें कि, शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई।
Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis greets party workers gathered outside state BJP office. https://t.co/kvZgiUnROh pic.twitter.com/NjgJN35F77
— ANI (@ANI) November 23, 2019
Mumbai: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar is holding a meeting with NCP MP Sunil Tatkare and NCP MLAs Dilip Walse Patil and Hasan Mushrif at his brother Sriniwas Pawar’s residence; Security has been heightened outside the residence of Sriniwas Pawar pic.twitter.com/KDzv2WOKpG
— ANI (@ANI) November 23, 2019
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर प्रयास जारी, आज पीएम मोदी से मिलेंगे शरद पवार
जैसे ही ये खबर सामने आई कि, बीजेपी और एनसीपी के अजीत पवार ने सरकार बना ली है, वहां पर सरकार बनाने की उम्मीद लगाए बैठी शिवसेना और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पैरो तले जमीन खिसक गई, उन्हें समझ ही नहीं आया कि, आखिर ये क्या हुआ। इससे पहले शरद पवार ये कहते नजर आ रहे थे कि, हमारे पास नंबर है और सरकार तो हम ही बनाएंगे। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आया और इसका फायदा कोई और उठा बैठा। बता दें कि, एनसीपी विधायकों के साथ बैठक के लिए शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल पहुंच चुके हैं। विधायकों के न पहुंचने से देर हो रही है। सूत्रों का दावा है कि बैठक के लिए 54 में से 42 विधायक पहुंच चुके हैं।
Maharashtra: 42 NCP MLAs are present in the meeting with NCP Chief Sharad Pawar, at YB Chavan Centre in Mumbai; Visuals from outside YB Chavan Centre pic.twitter.com/hhRDKmTOY0
— ANI (@ANI) November 23, 2019
इसे भी पढ़ें: महीनेभर बाद भी एक ही सवाल, कब और किसकी बनेगी महाराष्ट्र में सरकार
सुप्रीम कोर्ट पहुंची महाराष्ट्र की सियासी जंग
शिवसेना ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। शिवसेना ने अपनी याचिका में मांग की है कि राज्यपाल के उस आदेश को रद्द किया जाए जिसमें उन्होंने सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था। शिवसेना ने यह भी मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को यह आदेश दे कि वह एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।
Shiv Sena: Shiv Sena has filed a writ petition in the Supreme Court against Devendra Fadnavis and Ajit Pawar taking oath as CM and Deputy CM of Maharashtra respectively. #Maharashtra pic.twitter.com/AoyIwrp48T
— ANI (@ANI) November 23, 2019
इसे भी पढ़ें: नहीं थमा जेएनयू बवाल, इस बात पर अब तक अड़े छात्र
आपको बता दें, महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने को लेकर जोरो-शोरो से प्रयास जारी था। कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना एक दूसरे की मदद से सरकार बनाने की कोशिशो में लगी हुई थी, लेकिन उनके इस प्रयास पर बीजेपी ने पानी फेर दिया। अब देखने वाली बात ये होगी की ये सरकार बनाने का सिलसिला अब पूरी तरह से थम जाएगा या नहीं।