अरुणाचल प्रदेश को असम से जोड़ने वाले महासेतु के निर्माण से चीन बौखला गया है| चीन ने अरुणचाल प्रदेश में बुनियादी ढांचे के निर्माण को लेकर भारत को ‘सतर्क’ रहने और ‘संयम’ बरतने की सलाह दी है| दरअसल इस महासेतु को रणनीतिक लिहाज से भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है| चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘हम उम्मीद करते हैं कि चीन के साथ सीमा मुद्दे के अंतिम समाधान से पहले भारत इस मसले पर सचेत और संयमी रुख अपनाएगा| ताकि सीमाई इलाकों में शांति,रक्षा और विवादों को संयुक्त रुप से नियंत्रित रखा जा सके| चीन की ओर से जारी बयान के मुताबिक चीन-भारत सीमा के पूर्वी हिस्से को लेकर उसका रुख बिल्कुल साफ है और उसमें कोई बदलाव नहीं आया है| बयान के मुताबिक,चीन और भारत को अपने सभी क्षेत्रीय विवाद आपसी बातचीत और परामर्श से सुलझाने चाहिए|