केंद्र के पर्यावरण प्राधिकार ने लालू प्रसाद के परिवार की तरफ से बनाए जा रहे मॉल का काम रोकने का आदेश दिया है| ऐसा दावा वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने किया है| मोदी ने कहा कि काम रोकने के आदेश के बाद भी राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है| सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव द्वारा बेली रोड पर बनाया जा रहा मॉल अवैध है और उन्होंने पर्यावरण विभाग से एनओसी नहीं लिया है| उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव पर्यावरण मंत्री हैं जिन्होंने अपने अधिकार का इस्तेमाल कर इस मॉल को बनाने की अनुमति दी है|
सुशील मोदी ने कहा कि 115 कट्ठा में बनाए जा रहे इस मॉल को पर्यावरण प्राधिकार से अनुमति नहीं ली गई थी जिसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार को इसके बारे में लिखा था| मोदी के अनुसार उनकी शिकायत के बाद केंद्रीय पर्यावरण प्राधिकार ने 15 मई से इस मॉल का काम बंद करने का फैसला दिया है| इस मॉल में 12 मंजिलें बननी है जिसमें 1000 दुकान,फाइव स्टार होटल और मल्टीप्लेक्स बनना है| मोदी ने कहा कि चूंकि केंद्र की तरफ से इसके निर्माण में पाबंदी लगा दी गई है, इसलिए ये पाबंदी अब केंद्र के आदेश से ही खत्म हो सकती है और काम आगे हो सकता है|