नई दिल्ली। पिछले करीब एक महीने से दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे मनोहर पर्रिकर को रविवार को एयर एंबुलेंस से गोवा रवाना कर दिया गया है। पर्रिकर के निजी सचिव रुपेश कामत ने बताया कि उनकी स्थिति अब स्थिर है। दिल्ली के एम्स की देखरेख में उनका इलाज जारी रहेगा।
इससे पहले रविवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। इसके बाद पर्रिकर को एयर एंबुलेंस के जरिए गोवा ले जाया गया।
Goa CM Manohar Parrikar has been brought to Panaji, Goa today. Earlier visuals of the CM being brought outside AIIMS (All India Institutes of Medical Sciences) Delhi. pic.twitter.com/Y39ugip5lS
— ANI (@ANI) October 14, 2018
इसे भी पढ़ें: #MeeToo: नाना पाटेकर के बाद साजिद खान पर लगा सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप
मनोहर पर्रिकर करीब एक महीने से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। अमेरिका में इलाज के बाद उन्हें बीते 15 सितंबर को यहां लाया गया था। आपको बता दें कि पर्रिकर 6 सितंबर को ही अमेरिका से इलाज कराकर भारत लौटे थे। वहां करीब एक हफ्ते तक उनका इलाज चला था। इससे पहले भी वह इलाज के लिए अमेरिका गए थे, जहां वह करीब 3 महीने तक थे। उनकी गैर-मौजूदगी में गोवा की सियासत काफी गरमा गई है।
इसे भी पढ़ें: सुशील मोदी ने लालू यादव पर कसा यह तंज
शुक्रवार को पर्रिकर ने एम्स में ही अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ मंत्रालय के बंटवारे और सरकार के कामकाज को लेकर मीटिंग की थी। जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस गोवा विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रही है।