नई दिल्ली। लद्दाख में इन दिनों कुदरत ने अपना कहर बरपाया हुआ है। जिसकी चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं कुछ लोग बर्फ में दब गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बर्फ में 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के इस नेता ने अमित शाह की बीमारी को लेकर दिया ये विवादित बयान
जिनको बचाने के लिए भारतीय सेना लगातार राहत बचाव कार्य चला रही है। हालांकि मौसम में हो रहे पल-पल बदलाव की वजह से सेना को राहत और बचाव काम में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Jammu & Kashmir: 10 people trapped under snow after an avalanche occurred in Khardung La, Ladakh. Search operation underway. More details awaited. pic.twitter.com/etWuxJLo1f
— ANI (@ANI) January 18, 2019
इसे भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू का शिकार हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, इस अस्पताल में हैं भर्ती
आपको बता दें कि, लद्दाख समेत कई जगह पर बर्फीले तूफान ने अपना कहर बरपाया हुआ है। जिसके कारण वहां रह रहे लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। खारदुंगला दर्रे पर यह दुनिया की सबसे ऊंची सड़क है, जहां तापमान माइनस 15 से भी कम है. बर्फ में कई पर्यटकों के दबे होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा बर्फीले तूफान में भी कई लोग फंसे हुए हैं, जिनको बचाने की कोशिश जारी है।
इसे भी पढ़ें: बिहार में हर तरफ हो रहा है दही-चूड़ा का आयोजन, लालू के घर नहीं दिखी त्योहार की रौनक
इस बर्फीले तूफान के कारण जो लोग यहां घूमने आए थे, उनकी जानकारी उनके परिवारवालों को भी पूरी तरीके से नहीं मिल पा रही है। क्योंकि इस तूफान ने वहां के सारे सिग्नल जाम कर दिए हैं।