राज्य में साल 2018 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 22 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी| इस मामले में बोर्ड अध्यक्ष ने सभी डीएम और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है|
रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी रोकने के लिए कई स्तर पर विद्यार्थियों की जांच की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अयोग्य विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होने की स्थिति में पूरी जवाबदेही स्कूल के प्राचार्य की होगी।
स्वतंत्र विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित जिले के सक्षम पदाधिकारी से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र देना होगा। वहीं, नियमित विद्यार्थियों के नवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षाफल से पंजीयन आवेदन पत्र को सत्यापित कराया जाएगा।
इसके साथ ही नियमित विद्यार्थियों की जांच नामांकन पंजी, टीसी गार्ड फाइल, फीस बुक, रसीद, उपस्थिति पंजी, बैंक शुल्क जमा करने की तिथि, राशि अभिलेख आदि से भी किया जाएगा।
बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार एक मार्च 2004 के बाद की जन्मतिथि वाले अभ्यर्थी 2017 में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं। आगामी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए एक मार्च 2018 को परीक्षार्थी का उम्र 14 वर्ष होना जरूरी है।