डॉक्टरी की पढ़ाई पर सख्ती दिखाते हुए मेडिकस काउंसिल ऑफ इंडिया ने खराब गुणवत्ता वाले कॉलेजों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है| सूबे के तीन कॉलेजों पर एमसीआई की गाज गिरी है| एमसीआई ने स्वास्थय मंत्रालय को इन कॉलेजों में नए एडमिशन पर रोग लगाने की सिफारिश की है| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक एमसीआई ने तीन कॉलजों पर रोक लगाने की सिफारिश की है| फिलहाल इस सिफारिश पर मंत्रालय विचार कर रहा है| अगर इन तीन कॉलेजों पर रोक लगती है तो इस साल राज्य में एमबीबीएस की तीन सौ सीटें कम हो जाएंगी| मंत्रालय के मुताबिक एमसीआई ने इन कॉलेजों में अपनी जांच टीम भेजी थी| मार्च के महीने में टीमें भेजी गईं थीं लेकिन जांच के दौरान इन तीनों कॉलेजों में पढ़ाई की स्थिति सही नहीं पाई गई थी,साथ ही कॉलेजों में मरीजों के लिए अपेक्षित बिस्तरों की भी कमी थी|